[ad_1]

भोपाल के अशोका गार्डन जिनालय में पर्युषण पर्व के चौथ दिन मुनि विश्व सूर्य सागर महाराज के सानिध्य में उत्तम शौच धर्म की आराधना धूमधाम से की गई। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन श्री जी का अभिषेक और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की जा रही है
.
मंदिर कमेटी के महामंत्री शरद अजमेरा ने बताया कि मुनि श्री विश्व सूर्य सागर ने तत्वार्थ सूत्र पर आधारित सारगर्भित प्रवचन दिए। मुनि श्री ने उत्तम शौच धर्म पर प्रवचन देते हुए कहा कि ह्रदय रूपी बर्तन में तीर्थंकरों की वाणी रूपी अमृत के बिना कर्मों की कालिमा नहीं हटेगी। उत्तम शौच धर्म प्राप्त करने के लिए बाहरी शुचिता के साथ-साथ आंतरिक भावों को भी निर्मल करना होगा।
सांयकाल चार बजे से छह बजे तक मुनि श्री द्वारा ढाला क्लास आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन ने भाग लिया। शाम को आयोजित संगीतमय आरती में भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात्रि में महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में ग्रुप अंताक्षरी की शानदार प्रस्तुति हुई, जिसमें महिला वर्ग ने विशेष रूप से भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि बाहर से पढ़ने आए विद्यार्थियों और कामकाजी पुरुषों-महिलाओं के लिए मंदिर समिति ने भोजन की व्यवस्था की है।
[ad_2]
Source link

