[ad_1]
डोल ग्यारस और अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। विदिशा में मूर्ति विसर्जन के लिए बेतवा नदी के पास जानकी कुण्ड को तैयार किया जा रहा है। विदिशा में गणेश उत्सव का चल समारोह निकाला जाता है। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जान
.
जानकी कुंड की साफ सफाई के साथ जानकी कुंड की पार की मरम्मत की जा रही है। इसके साथ ही जानकी कुंड के आस-पास पर्याप्त रोशनी और मूर्ति विसर्जन के लिए जेसीबी की मदद से पूजा सामग्री के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
नगर पालिका के इंजीनियर की निगरानी में काम हों रहा है। उन्होंने बताया कि जानकी कुंड में भरे पानी को निकालकर साफ-सफाई की जा रही है। इसके बाद बेतवा नदी के पानी को एलम से साफ करके कुंड में भरा जाएगा। ताकि कुंड के साफ-पानी में मूर्तियों का विसर्जन हो सके ।
गौरतलब है कि बेतवा नदी को प्रदूषित होने से रोकने के लिए जानकी कुंड में मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। प्रशासन की ओर से जानकी कुंड में तमाम व्यवस्था की जाती है। जिससे मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और होम गार्ड के जवानों को तैनात किया जाता है।

[ad_2]
Source link

