Home मध्यप्रदेश GACC with jobs; More than 10 professional degree courses will be started,...

GACC with jobs; More than 10 professional degree courses will be started, one year training, job is confirmed as soon as the course is completed | पीएम एक्सीलेंस कॉलेज: जॉब वाला जीएसीसी; 10 से ज्यादा प्रोफेशनल डिग्री कोर्स शुरू होंगे, एक साल ट्रेनिंग, कोर्स होते ही नौकरी पक्की – Indore News

36
0

[ad_1]

64 साल पुराने शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (जीएसीसी) पूरी तरह बदल जाएगा। यहां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी। इसमें 120 स्मार्ट क्लास रूम हाेंगे। एक इनडोर स्टेडियम भी तैयार होगा। इस पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में अगले वर्ष से किसी भी

.

सेक्टर स्किल काउंसिल के जरिये ये शुरू होंगे। इन कोर्स में पढ़ाई पूरी होने से पहले जॉब पक्की हो जाएगी। अलग-अलग तीन वर्षीय कोर्स दो साल पढ़ाई और थर्ड ईयर में छात्रों को एक साल की अप्रेंटिसशिप (कम्प्लीट ट्रेनिंग) मिलेगी। इन छात्रों काे सेक्टर स्किल काउंसिल ही मल्टी नेशनल कंपनियों में अवसर दिलवाएगी। प्राचार्य डॉ. प्रकाश गर्ग के मुताबिक ज्यादातर छात्रों को तो वही कंपनियां कोर्स पूरा हाेने से पहले जॉब दे देंगी, जाे सालभर उन्हें ट्रेनिंग देंगी। बाकी के लिए भी सेक्टर काउंसिल मदद करेगी।

ऐसे बदल रही पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की सूरत

कॉलेज में पढ़ाने के लिए अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट आएंगे प्रोफेसर डॉ. डीके गुप्ता कहते हैं कि आईआईटी दिल्ली के साथ एमओयू के तहत मशीन लर्निंग और एआई सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होंगे। न्यूनतम एक माह के इस कोर्स का सर्टिफिकेट भी छात्रों काे मिलेगा। इसके अलावा हर छात्र काे यूजी-पीजी के पूरे कोर्स के दाैरान तीन माह के स्पेशल सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाए जाएंगे, ताकि कैंपस प्लेसमेंट या पर्सनल लेवल पर जॉब ढूंढने के दाैरान उनके पास काेई न काेई स्किल से जुड़े प्रमाण-पत्र रहें।

ट्रेडिशनल कोर्स की सीटें नहीं बढ़ेगी सीनियर प्रोफेसर व स्वामी विवेकानंद करियर गाइडेंस सेल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आदित्य लुणावत कहते हैं संस्थान का फोकस तीन बिंदुओं पर रहेगा। पहला एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए नियमित क्लासेस में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करना। दूसरा प्रेाफेशनल जॉब ओरिएंटेड कोर्स ज्यादा संख्या में शुरू करना। तीसरा स्पोर्ट्स पर फोकस रहेगा। अभी आउटडोर गेम्स की सुविधा है, लेकिन अब इनडोर स्टेडियम भी बनाएंगे, ताकि स्टेट व नेशनल लेवल के खिलाड़ी तैयार किए जा सकें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here