Home मध्यप्रदेश Flood like situation in Panna’s Raipura and Simaria | पन्ना के रैपुरा...

Flood like situation in Panna’s Raipura and Simaria | पन्ना के रैपुरा और सिमरिया में बाढ़ जैसे हालात: मंदिर में फंसे पुजारी को निकाला, एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से गांव में प्रसूता ने दिया बच्ची को जन्म – Panna News

38
0

[ad_1]

पन्ना-जिले में बीते तीन दिन में हुई भारी बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है।कई गांवों में चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है।सबसे ज्यादा समस्या सिमरिया और रैपुरा क्षेत्र के गांवों से सामने आ रही है।जहां पटोरी,बंधा,गांव में फसे मरीजों

.

दरअसल पन्ना जिले में भारी का दौरा जारी है।सबसे ज्यादा बारिश रैपुरा और सिमरिया क्षेत्र में हुई हैं।जिससे क्षेत्र के दर्जनों गाँवों में बाढ़ जैसी स्तिथि निर्मित हो गई है।पटोरी गांव में उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों को अस्पताल पहुँचाने में समस्या हो रही थी क्योंकि गांव के चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था।जिसके बाद परिजन गांव के बाहर लेकर आए जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल उन्हें पवई समुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया गया।वहीं बंधा गांव में बीती रात्रि काजल रजक पति बलराम रजक को सर्प ने काट लिया था।सुबह एम्बुलेंस को फोन लगाया।और एम्बुलेंस गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर आकर रुक गई।क्योंकि इसके बाद पानी ज्यादा होने व सड़क मार्ग खराब होने से एम्बुलेंस आगे नही जा रही थी।जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मचारियों ने गांव से महिला को मोटरसाइकिल से एम्बुलेंस के पास तक बुलवाया और फिर अस्पताल लेकर पहुँचे।जहां उसकी हालत सही बताई जा रही है।

महोड़ गांव तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस तो घर पर ही प्रसूता ने दिया बच्ची को जन्म

वहीं महोड़ गांव में भारी बारिश के चलते आवागमन प्रभावित हो गया है।नाले के ऊपर से पानी चलने से गांव तक कोई वाहन नही पहुँच रहे हैं।सुबह से गांव की निवासी सरोज बसोर पति राकेश बसोर(26)को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस को फोन लगाया गया।लेकिन एम्बुलेंस गांव तक नही पहुँच सकी।आशा कार्यकर्ता सूरज बाई उरमलिया ने बताया कि गांव के नाले ज्यादा पानी होने से एम्बुलेंस नही पहुँच सकी।एम्बुलेंस गांव के दोनो रास्तों से आने का प्रयास किया लेकिन नही आ सकी।जिससे घर पर डिलेवरी करवानी पड़ी।जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here