Home खास खबर धसान नदी के टापू पर फंसे 20 लोग: प्रशासन ने 13 घंटे...

धसान नदी के टापू पर फंसे 20 लोग: प्रशासन ने 13 घंटे बाद किया सभी का सुरक्षित रेस्क्यू

31
0

मौके पर  क्षेत्रीय विधायक, नौगांव एसडीएम तहसीलदार,  नौगांव एसडीओपी,  स्थानीय पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद


शिवम सोनी, छतरपुर
हरपालपुर। बुंदेलखंड क्षेत्र में लगातार 24 घंटे से हो रही लगातार जोरदार बारिश से नदी व बांध उफान पर है और लगातार नदियों का जल स्तर बड़ रहा है। टीकमगढ़ क्षेत्र के बानसुजारा  बांध के सभी फाटक खोलकर पानी की निकासी धसान नदी में की जा रही है। लगातार धसान नदी का जलस्तर बढ़ने से छतरपुर जिले के नौगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसेड़ के अंतर्गत आने वाले चपरन गांव जो कि धसान नदी के किनारे बसा है और लगातार बारिश के चलते गांव में नदी का पानी आ गया है और।  बुधवार की शाम को गांव के किसान व मछुआरे बाढ़ के पानी मे  फस गए थे  अचानक से रात के समय नदी का जल स्तर बढ़ने से टापू के चारों तरफ पानी आ जाने से  18 लोग बुधवार की शाम से टापू पर ऊँची चट्टान पर फसे हुए थे । जिसकी सूचना प्रशासन औऱ विधायक को मिली इसके बाद उन्होंने रात 2 बजे प्रशासन टीम के साथ चर्चा करते हुए ग्रामीणों से जानकारी ली सुबह फिर 5 बजे  गुरुवार की सुबह पहुँचे जहाँ अधिकारियों के साथ स्वयं उन्होंने  बाढ़ के पानी मे फसे सभी 18 लोगों को जिसमे 2 मासूम बच्चे थे उनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान आमजन से अपील की है शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करे।

oplus_131072


 इस रेस्क्यू टीम में रात से शासन  व प्रशासन इन लोगों को बाहर निकालने के रेस्क्यू टीम में लगे हुए थे और सुबह जब एसडीआरफ कि टीम अपनी वोट लेकर पहुँची और उन्होंने वोट के जरिये सभी को बाहर सुरक्षित निकाला। एसडीआरफ टीम में कमांडर विनीत, पुरषोत्तम तिवारी, परमलाल, अरुण राजपूत, अमन मेमोरिया, रविन्द्र यादव एसडीआरफ टीम के रूप में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।मौके पर  क्षेत्रीय विधायक कामख्या प्रताप सिंह,  नौगांव एसडीएम विशा माधवानी, तहसीलदार संदीप तिवारी,   नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम व हरपालपुर थाना  टीआई पुष्पक शर्मा व आरक्षक ब्रजपाल सिंह ,मनोज कुमार, अनिल यादव ,पुष्पेंद्र राजावत रात में सभी लोग इस ऑपरेशन में लगे हुए थे  व राजस्व विभाग से पटवारी आशीष पांडेय,अवधेश मिश्रा  ग्राम प्रधान सचिव सहित ग्रामीण मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here