[ad_1]

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधायक राजन मंडलोई की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किसानों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन देकर मांग है कि किसानों से सोयाबीन की फसल 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल क
.
उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में झूठ बोला था कि चुनाव जीतने पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान का 3100 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा। चुनाव जीत जाने के बाद सरकार ने ऐसा नहीं करके किसानों के साथ धोखा किया है। मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस की ओर से इसे लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
युवक कांग्रेस नेता सचिन यादव ने कहा कि युवक कांग्रेस की और से किसानों की आर्थिक परेशानियों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादा किया था वह झूठा निकला है। लागत से भी कम दाम में फसल खरीदी जा रही है। मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र में सबसे अधिक सोयाबीन की फसल होती है। हमारी मांग है कि सोयाबीन की फसल ₹6000 प्रति क्विंटल के रूप में खरीदी जाए।
सरकार अपने वादों से मुकर रही है। किसान फसल आधारित बीमा नहीं होने से परेशान है। जिले में लगातार प्राकृतिक आपदा आने से किसानों को नुकसान हुआ है। भाजपा सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानेगी तो आने वाले समय में हम किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता मनीष पुरोहित, राहुल राठौड़, बृजेश जगताप, हेमंत कुमरावत, मयंक सोलंकी, नितिन यादव, विशाल यादव, पार्षद बाबू भाई सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link



