Home मध्यप्रदेश Strike of Prajapati Samaj resumed in Bhander | भांडेर में प्रजापति समाज...

Strike of Prajapati Samaj resumed in Bhander | भांडेर में प्रजापति समाज की हड़ताल वापस शुरू: समाज के लोगों का आरोप प्रशासन ने जबरन हड़ताल खत्म कराई – datia News

37
0

[ad_1]

जिले के कस्बा भांडेर में करीब एक हफ्ते से हड़ताल पर बैठे प्रजापति कुम्हार समाज से मंगलवार रात पुलिस और प्रशासन से झूमा झटकी का मामला सामने आया था। इस मामले में भांडेर थाने मे प्रजापति समाज के कुछ लोगो पर एफआईआर दर्ज की गई है।

.

आरोप है कि, भांडेर एसडीएम नीरज शर्मा से आंदोलन कारियो ने झूमाझटकी की है। वही प्रजापति समाज के लोगो का कहना है कि, प्रशासन ने पहले बिजली सप्लाई बंद की फिर जबरन उठाकर टेंट उखड़वा दिया। हड़ताल पर बैठे दो युवकों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा दिया। तो कुछ युवकों को थाने ले गई। पूरे मामले को लेकर भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव का कहना है कि, धरना बिना अनुमति के चल रहा था। इसलिए हटाया गया है।

सुबह वापस हड़ताल शुरू

रात बीत जाने के बाद प्रजापति कुम्हार समाज के लोग वापस इकट्ठा हुए और धरने पर बैठ गए है। समाज का कहना है कि, भांडेर अनुभाग के प्रजापति समाज के लोगों के ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं। जिसके चलते समाज के लोग सरकारी योजनाएं तो दूर, पढ़े लिखे होने के बाद भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

यह समस्या तभी से है जब से जाति प्रमाण पत्र डिजिटल बनना शुरू हुए। समाज की इस समस्या पर न कभी भांडेर के क्षेत्रीय नेताओं ने ध्यान दिया और न ही जिला प्रशासन ने। अब इस को लेकर समाज अपनी लड़ाई खुद लड़ रहा है।

एसडीएम पर छेड़छाड़ का आरोप

हड़ताल पर बैठी महिलाओ का आरोप है कि, भांडेर एसडीएम शराब के नशे में हड़ताल स्थल पर आए थे। जिन्होंने जबरन हड़ताल खत्म कराने का प्रयास किया। आरोप है इस दौरान एसडीएम ने एक महिला से छेड़छाड़ कर गाली गलौज की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here