[ad_1]
![]()
रतलाम में तीन दिन पहले गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए ले जाने के दौरान हुई पत्थरबाजी के मामले में राज्य सरकार ने एसपी पर एक्शन लिया है। यहां थाने के घेराव के बाद जमकर नारेबाजी भी हुई थी जिसके बाद कल आधी रात में एसपी को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए।
.
शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन रतलाम में हाथीखाना और मोचीपुरा इलाके में जमकर नारेबाजी हुई थी। दरअसल यहां गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए ले जाने के दौरान प्रतिमा ले जा रहे लोगों पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया लेकिन सरकार ने इस मामले में एसपी को हटाने का आदेश जारी कर दिया। मंगलवार व बुधवार की आधी रात एसपी रतलाम राहुल कुमार लोढ़ा को एसपी रेल भोपाल पदस्थ कर दिया गया है। वहीं नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। तीन आईपीएस के तबादले के आदेश में मृगाखी डेका को एसपी रेल भोपाल से एसपी नरसिंहपुर पदस्थ किया गया है।
[ad_2]
Source link



