[ad_1]

जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते पूरा जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
.
24 घंटे मे सबसे ज्यादा बारिश भांडेर में दर्ज की गई है। यहां 116 एमएम बारिश हुई है। वहीं, सबसे कम बारिश सेवड़ा में 9 एमएम बारिश दर्ज हुई है। 1 जून से अभी तक जिले में कुल 612.25 एमएम दर्ज की गई है। दतिया में पिछले 24 घंटे में 51.25 एमएम और इंदरगढ़ में 15 एमएम बारिश दर्ज हुई है।
स्कूलों की छुट्टी घोषित
जिला कलेक्टर संदीप मकीन ने जिले में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। इस आदेश के मुताबिक पहली क्लास से लेकर 8वीं तक की क्लास नहीं लगेगी। आदेश का पालन नहीं करने पर निजी और सरकारी स्कूल संचालक पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है। वहीं, आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, इस दौरान कार्यकर्ता ऑफिस वर्क करेगी और ड्यूटी पर रहेगी।
नदिया उफान पर रास्ते बंद
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से डेमों से पानी छोड़ा जा रहा है। सिंध नदी में 2600 क्यूमिक पानी छोड़ा गया है। इस कारण नदी का जल स्तर बड़ गया है। प्रशासन ने भिंड और सेवढ़ा मार्ग पर सिंध नदी पर बने छोटे पुल को बंद कर दिया है। वहीं, पहूंज नदी भी उफान पर है। इस के चलते झांसी-उनाव मार्ग और भांडेर-मोठ मार्ग पर बने पुल पर 3 से 4 फिट पानी चलने लगा है। दोनों पुलो को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है।
[ad_2]
Source link



