[ad_1]
गुलाबगंज तहसील का संतापुर रेलवे फाटक तीन दिन तक बंद रहेगा। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेल पथ उत्तर विदिशा द्वारा इसको लेकर सूचना जारी कर दी गई है। जानकार के अनुसार, गुलाबगंज यार्ड में अनुरक्षण कार्य के चलते रेलवे फाटक नंबर 279, किमी 912/10-12 आगामी 12 से
.
रेलवे फाटक के तीन दिन बंद होने से ग्राम संतापुर, पिपरिया, मुंगवारा, माला, हाटखेड़ा , हिनोतिया, गुनुआ सहित कई गांवों के लोगों को परेशानी रहेगी व वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना पड़ेगा और बड़े वाहनों को ज्यादा दिक्कत रहेगी।

[ad_2]
Source link

