Home मध्यप्रदेश Heavy rain continues in Narsinghpur district | नरसिंहपुर जिले में तेज बारिश...

Heavy rain continues in Narsinghpur district | नरसिंहपुर जिले में तेज बारिश का दौर जारी: ककराघाट-इमझिरा पुलों से आवागमन बंद; जिले में अब तक 1076 मिमी गिरा पानी – Narsinghpur News

34
0

[ad_1]

नरसिंहपुर जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई पुलों पर पानी भर चुका है। ककराघाट और इमझिरा पुलों पर पानी का स्तर बढ़ने के कारण आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गई है।

.

1 जून से 11 सितंबर तक जिले में औसतन 1076 मिमी (42.36 इंच) बारिश दर्ज की गई है। 11 सितंबर की सुबह तक पिछले 24 घंटे में जिले में औसतन 145.2 मिमी (5.72 इंच) वर्षा हुई है। इस दौरान, तहसील नरसिंहपुर में 178 मिमी, गाडरवारा में 105 मिमी, गोटेगांव में 113 मिमी, करेली में 165 मिमी, और तेंदूखेड़ा में 165 मिमी वर्षा अंकित की गई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार, 11 सितंबर तक तहसीलवार वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं।

नरसिंहपुर- 1073 मिमी

गाडरवारा- 1189 मिमी

गोटेगांव- 1175 मिमी

करेली- 865 मिमी

तेंदूखेड़ा- 1078 मिमी

पिछले साल इसी समय जिले में औसतन 1147.40 मिमी वर्षा हुई थी जो कि इस बार की तुलना में कम है। हालांकि कुछ तहसीलों में वर्षा का स्तर सामान्य या अधिक रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here