[ad_1]

सिटी बस के ड्राइवर विवेक उदवानी से मारपीट करने वाले बदमाशों को मिसरोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान दानिश खान और शोएब खान के रूप में हुई है। मारपीट की वजह मंडीदीप रूट पर चलने वाली बसों को लेकर है। इस रूट पर सिटी बसों के अलावा प्राइवेट
.
घटना वाले दिन विवेक सिटी बस लेकर मंडीदीप से चिरायु की तरफ जा रहा था। उसी समय प्राइवेट बस का स्टाफ भी सवारी भर रहा था। 11 मिल के पास विवेक ने सवारी बैठाने के लिए जैसे ही बस रोकी, तभी अंदर घुसे दानिश और शोएब ने मारपीट शुरू कर दी थी। दोनों ने बस के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया था। पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
[ad_2]
Source link



