Home मध्यप्रदेश By-election in Pardi’s Panchayat today | पारदियों की पंचायत में उपचुनाव आज:...

By-election in Pardi’s Panchayat today | पारदियों की पंचायत में उपचुनाव आज: तीन मतदान केंद्रों के लिए लगाए तीन SDM; पारदियों के दो गुट आमने-सामने – Guna News

35
0

[ad_1]

मंगलवार को मतदान दलों को रवाना किया गया था।

गुना नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 30 और बमोरी इलाके की विश्वनगर पंचायत में उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा। वार्ड के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। पंचायत में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए वोटिंग होगी।

.

विश्वनगर पंचायत के हर मतदान केंद्र के लिए एक SDM की ड्यूटी लगाई गई है। तीन मतदान केंद्रों के लिए तीन SDM और तीन तहसीलदार लगाए गए हैं। वहीं नपा के वार्ड 30 के 6 मतदान केंद्रों के लिए दो डिप्टी कलेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है।

बता दें कि गुना नगरपालिका के वार्ड 30 के पार्षद अतुल गौड़ की सरकारी नौकरी लग गई थी। इसके बाद उन्होंने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है। चुनावी मैदान में एक भाजपा प्रत्याशी और एक निर्दलीय आमने सामने हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया था। कांग्रेस पदाधिकारियों तक को इसकी भनक नहीं लगी थी। इसके बाद कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया है।

सरपंच की मौत के बाद खाली हुई पंचायतबमोरी इलाके की पारदी बाहुल्य विश्वनगर पंचायत की सरपंच की मौत हो गई थी। इस वजह से यहां सरपंच पद खाली हो गया था। उपचुनाव में यहां पारदी समाज के दो गुटों के प्रत्याशी आमने सामने हैं। पूर्व जनपद अध्यक्ष सुलोचना पारदी खुद यहां सरपंच पद पर प्रत्याशी हैं। वहीं दूसरे गुट का एक प्रत्याशी भी मैदान में है। इस चुनाव को काफी संवेदनशील माना जा रहा है।

तीन मतदान केंद्रों के लिए तीन SDM

विश्वनगर पंचायत के इस उपचुनाव की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन मतदान केंद्रों के लिए तीन SDM की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतेंद्र सिंह द्वारा जारी आदेशनुसार जनपद पंचातय बमोरी के ग्राम पचांयत विश्‍वनगर में होने वाले सरपंच पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 194 कनारी पर SDM राघौगढ़ आर अंजली और गजेन्‍द्र सिंह लोधी तहसीलदार राघौगढ की ड्यूटी लगाई गई है।

मतदान केंद्र क्रमांक 193 विश्वनगर चक्क के लिए एसडीएम चांचौड़ा रवि मालवीय और नायब तहसीलदार बमोरी जयप्रकाश गौतम को नियुक्त किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 192 विश्वनगर के लिए आरोन SDM विकास कुमार आनंद और बमोरी तहसीलदार देवदत्त गोलिया की ड्यूटी लगाई गई है।

नपा उपचुनाव के लिए लगाए डिप्टी कलेक्टर

इसी तरह नपा गुना के वार्ड क्रमांक 30 में पार्षद पद के लिये होने वाले उपचुनाव के मतदान केन्‍द्रों में श्री महेश कुमार बमन्‍हा संयुक्‍त कलेक्‍टर और गौरीशंकर बैरवा तहसीलदार गुना नगर को निर्वाचन क्षेत्र नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 30 में ड्रीम इंडिया पब्लिक स्‍कूल मतदान केन्‍द्र क्रमांक 160,161,163,164 में ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह जिया फातिमा डिप्‍टी कलेक्‍टर और कमलसिंह मण्‍डेलिया तहसीलदार गुना ग्रामीण को रामकृष्‍ण मांगलिक भवन मतदान केन्‍द्र क्रमांक 162 एवं 165 के लिये तैनात किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here