Home मध्यप्रदेश Husband attacked wife with an axe, condition critical | पति ने पत्नी...

Husband attacked wife with an axe, condition critical | पति ने पत्नी में कुल्हाड़ी मारी, हालत गंभीर: थाने पहुंचकर बोला-मैंने पत्नी की हत्या कर दी, पुलिस पहुंची तो पता लगा घायल है – Gwalior News

39
0

[ad_1]

जेएएच के ट्रोमा सेंटर में घायल महिला का इलाज करते डॉक्टर।

ग्वालियर में मंगलवार रात एक सनकी पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। दो कुल्हाड़ी गाल व एक सिर में लगी है। पत्नी को मृत समझकर हमलावर पति हाथ में कुल्हाड़ी लेकर भागता हुआ निकला और खुद पुलिस थाने पहुंच गया। आरोपी ने पुलिस अधिक

.

पुलिस स्पॉट पर पहुंची तो पता लगा कि महिला घायल है और उसके बेटे उसे लेकर जेएएच ट्रोमा सेंटर पहुंचे हैं। पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। घटना महलगांव सिटी सेंटर की है। पुलिस ने फिलहाल हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पति ने पत्नी पर हमला क्यों किया यह नहीं बता रहा है। घायल के बच्चों का कहना है कि पिता दिमागी रूप से अस्वस्थ हैं और गांव की जमीन बेचने की जिद्द कर रहा था।

घटना के बाद मां को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, गुमशुम बैठा बेटा केशव

घटना के बाद मां को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, गुमशुम बैठा बेटा केशव

शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र स्थित महलगांव निवासी 45 वर्षीय मालती पत्नी अंगद कुशवाह पर मंगलवार रात उसके ही पति ने कातिलाना हमला किया है। मालती और अंगद के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा 22 साल का है। मंगलवार रात को मालती के दो बड़े बेटे काम पर गए थे। छोटा बेटा घर के पास गणेश पंडाल में बैठा था। तभी किसी बात पर अंगद का पत्नी मालती से विवाद हो गया। जिस पर अंगद ने कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दो कुल्हाड़ी चेहरे पर लगी हैं, जबकि एक सिर में पीछे की तरफ लगी है। तीन कुल्हाड़ी लगते ही पत्नी वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी। इस पर आरोपी उसे मृत समझकर खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर वहां से भागा। पिता को खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर भागते देखा तो छोटे बेटे को संदेह हुआ। जिस पर वह दौड़ता हुआ घर पहुंचा तो मां लहूलुहान पड़ी थी। तत्काल उसने बड़े भाई को सूचना दी। तत्काल परिजन घायल महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। बेटा बोला-पिता सनकी है हमेशा मारने के लिए घूमता है घायल महिला का छोटा बेटा बोला पिता सनकी स्वभाव के हैं। उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। कई बार इलाज भी चल चुका है। वह आए दिन घर पर झगड़ा करते हैं। हमेशा कुल्हाड़ी मारने की धमकी देते थे। उनको लड़ने के लिए कोई बहाना भी नहीं चाहिए होता था किसी भी बात पर भिड़ जाते थे। मंगलवार रात को भी वह बिना किसी बात के झगड़ा करने लगे और मां पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना इस मामले में टीआई विश्वविद्यालय थाना उपेन्द्र छारी ने कहा कि हमलावर अंगद कुशवाह पत्नी पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद खुद पुलिस थाना पहुंच गया। उसने अपना जुर्म कुबूल किया। पुलिस जब स्पॉट पर पहुंची तो पता लगा कि परिजन उसे अस्पताल ले गए हैं। अभी वह घायल है और इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here