Home मध्यप्रदेश Airport passengers should not be charged higher fares | एयरपोर्ट पैसेंजर से...

Airport passengers should not be charged higher fares | एयरपोर्ट पैसेंजर से ना लिया जाए अधिक किराया: पुलिस-प्रशासन की टैक्सी प्रोवाइडर को हिदायत,डायरेक्टर-एसडीएम-एएसपी ने ली बैठक;आदेश का पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई – Jabalpur News

14
0

[ad_1]

हाल ही में हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर ने जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी को शिकायत दी थी कि यहां पर जो टैक्सी संचालित हो रही है वो मनमाफिक किराया ले रहा है, जिसके चलते ना सिर्फ यात्री ठगे जा रहे है बल्कि एयरपोर्ट के नाम पर अवैध वसूली भी रही है, ल

.

डुमना एयरपोर्ट से टैक्सी के संचालन एवं किराये लेकर सोमवार की शाम को डुमना एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई बैठक में टैक्सी प्रोवाइडर को एयरपोर्ट पर लगे नोटिस बोर्ड पर किराया सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं। एयरपोर्ट पर आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप शेन्डे, एयरपोर्ट डायरेक्टर, एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी, सीएसपी रांझी विवेक गौतम, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहायक कमांडेंट एवं टैक्सी प्रोवाइडर शामिल थे। एसडीएम राँझी ने बताया कि सभी टैक्सी प्रोवाइडर को निर्देश दिये गये कि एयरपोर्ट पर जगह-जगह लगे नोटिस बोर्ड में किराया सूची चस्पा करें।

एसडीएम ने सभी टैक्सी प्रोवाइडर को हिदायत दी है कि बाहर चलने वाली टैक्सी ड्राइवर से पैसेंजर को लेकर किसी भी तरह का विवाद न करे। टैक्सी प्रोवाइडर्स से कहा गया कि किसी भी पैसेंजर से अधिक किराया भी नहीं लिया जाये। बैठक में यह भी कहा गया कि किराये को लेकर विवाद की स्थिति में पैसेंजर और टैक्सी प्रोवाइडर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित कर सकते है, और अगर फिर भी विवाद समाप्त नहीं होता तो पैसेंजर, एयरपोर्ट अथॉरिटी या टैक्सी प्रोवाइडर पुलिस को कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here