Home मध्यप्रदेश There will be 3 days holiday in the state and 4 days...

There will be 3 days holiday in the state and 4 days in Bhopal | प्रदेश में 3 और भोपाल में 4 दिन रहेगा अवकाश: 18 सितंबर को ऐच्छिक अवकाश लेकर 5 दिन छुट्टी मनाएंगे कर्मचारी – Bhopal News

31
0

[ad_1]

अगले हफ्ते आप (सरकारी कर्मचारी) कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो बेशक कर लीजिए। 14 से 16 सितंबर तक लगातार अवकाश है और आप भोपाल में रहते हैं, तो आपको एक दिन का अवकाश अतिरिक्त मिलने वाला है, अनंत चतुर्दशी पर भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

.

त्योहारी महीने सितंबर में सरकारी कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले है। प्रदेश के कर्मचारियों को 3, तो भोपाल के कर्मचारियों को 4 दिन की छुट्‌टी लगातार मिल रही हैं। 14 सितंबर को शनिवार है, इस दिन सरकारी दफ्तरों में छुट्‌टी रहेगी। कोरोना काल से प्रदेश में 5 दिन का कार्य दिवस लागू है और तभी से शनिवार को भी छुट्‌टी रहती है। रविवार होने के कारण 15 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश है, तो 16 सितंबर को मुस्लिम सम्प्रदाय का त्योहार मिलादुन्नबी है। ये छुट्‌टी पूरे प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेंगी।

17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है। 10 दिन के गणेश उत्सव के समापन का दिन। इस दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इस दिन भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 18 सितंबर को राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस है। सरकार ने बलिदान दिवस पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है। बता दें कि कर्मचारियों को पूरे साल में तीन ऐच्छिक अवकाश मिलते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here