Home मध्यप्रदेश Ambah police arrested five arms smugglers | अंबाह पुलिस ने पांच हथियार...

Ambah police arrested five arms smugglers | अंबाह पुलिस ने पांच हथियार तस्कर दबोचे: तस्करों के कब्जे से एक दर्जन पिस्टल, कट्टे वह अधिया बरामद – Morena News

36
0

[ad_1]

मुरैना की अंबाह थाना पुलिस ने 5 हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने एक दर्जन हथियार बरामद किए हैं। इन हथियारों में कुछ पिस्टल तो कुछ कट्टे शामिल हैं। शनिवार को पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने मीडिया के सा

.

बता दें कि, अंबाह थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि अंझेडा चिराहे के पास बने यात्री प्रतीक्षालय में कुछ लोग बैठे हुए हैं। वह हथियारों के तस्कर हैं तथा उनके पास बड़ी संख्या में हथियार हैं। मुखबिर की सूचना पर अंबाह थाना पुलिस ने साइबर टीम की मदद से प्रतीक्षालय पर छापा मारा और वहां से 5 तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उनकी खाना तलाशी ली तो एक दर्जन हथियार उनके पास मिले थे।

पुलिस ने यह जप्त किए हथियार

पुलिस ने पांचो तस्करों से एक दर्जन हथियार जप्त किए हैं। इन हथियारों में 32 बोर की 9 पिस्टल, 315 बोर के दो कट्टे, 315 बोर की एक अधिया, 32 बोर के आठ जिंदा कारतूस तथा 315 बोर के 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें से दो आरोपियों पर पहले से ही कई अपराध लंबित हैं। यह दोनों ही आदतन अपराधी हैं तथा उनके ऊपर मारपीट सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। इन दोनों अपराधियों के नाम भोला भदोरिया उर्फ सौरभ पुत्र विश्वनाथ भदोरिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी मिरघान, पुलिस थाना दिमनी है। दूसरा आरोपी धर्मवीर तोमर, पुत्र विजय सिंह तोमर, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम खोखलपुरा, पुलिस थाना अंबाह है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here