Home मध्यप्रदेश The boundary is marked in red on the road | सड़क पर...

The boundary is marked in red on the road | सड़क पर लाल निशान लगाकर तय की सीमा: कलेक्टर मऊगंज के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू – Mauganj News

34
0

[ad_1]

जिला मऊगंज बनने के बाद कई बार सफेद लाल रंग के रंगों से बाजार की सड़क की सरहद सीमा तय करने मार्किंग की जा चुकी है। एक वर्ष नौ माह पहले सड़क निर्माण के नाम पर नगर प्रशासन ने सैकड़ों दुकानें तोड़ दी गई थी।

.

इतने दिन के बाद सड़क का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ। जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को शांति समिति बैठक के दौरान त्योहारों को देखते हुए ठेला व्यापारियों ऑटो चालकों सहित बढ़ी हुई दुकानदारी से अतिक्रमण न हो यातायात संचालित रहे। मार्किंग कर बाजार को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की बात कही गई है।

नगर निकाय ने 50 फीट पर लगाया लाल निशान

नगर परिषद मऊगंज ने डिवाइडर सेंटर से 50 फीट दोनों तरफ लाल पेंट से एक बार फिर मार्किंग की गई है। इस नियम का पालन करने अलाउंस किया गया है कि चिन्ह के अंदर दुकान ना लगाए और वाहन पार्क ना करें। खतरे के निशान के अंदर ऐसी गतिविधि संचालित करने पर नगर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा।

स्थान चिन्हित नहीं कर पाया नगर प्रशासन

मऊगंज जिला बनने के नौ माह पूर्व ही नगर परिषद द्वारा बिना किसी गाइडलाइन और प्लान के पूर्व से संचालित हजारों व्यापारियों की दुकान तोड़ दी गई। लेकिन नगरवासियों को अभी तक व्यवस्थित रूप से सड़क डिवाइडर फुटपाथ नाली बिजली दुकान नहीं मिल सकी।

लेकिन एक बार फिर लाल निशान लगाकर नगरवासियों को अलर्ट किया गया है। अभी तक नगर में ना सब्जी मंडी, ऑटो स्टैंड, बस स्टैंड, फुटकर व्यापारियों के लिए कोई जगह बनाई गई और ना वाहन पार्किंग करने की जगह तय की गई। इस स्थिति में व्यापार और यातायात कैसे संचालित होगा यह भगवान भरोसे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here