[ad_1]
फ्लाइट के टिकट से गुवाहाटी में धराया हत्यारा हनुमान।
खंडवा के किल्लौद में 8 साल पहले जेसीबी संचालक की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गुवाहाटी (असम) से गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने फ्लाइट के टिकट में दर्ज आरोपी के नाम हनुमान और मोबाइल नंबरों से उसकी पहचान की। आरोपी अपने भाई की कंस्ट्रक्शन कंपनी में असम म
.
एसपी मनोज कुमार राय ने बताया 22 फरवरी 2017 को थाना किल्लौद मे सहरून पिता मोहम्मद निवासी ग्राम रसगढ़ (थाना नउगांव, जिला अलवर, राजस्थान) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह और उसके चाचा साजिद (30) दोनों जेसीबी चलाने का काम करते है। ग्राम बरमलाय में हनुमान विश्नोई पिता गोपाल विश्नोई (48) निवासी मंडी आदमपुर (जिला हिसार, हरियाणा) के यहां जेसीबी से गड्ढे खोदने का काम कर रहे थे।
साजिद प्रतिदिन 10 घंटे काम कर रहा था। हनुमान विश्नोई ने 12 घंटे जेसीबी चलाने के लिए कहा। साजिद ने अतिरिक्त समय जेसीबी चलाने से इनकार कर दिया। हनुमान ने देशी कट्टे से साजिद के सिर व गले मे गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, पकड़ाने के बाद आरोपी बिलबिलाने लगा। कहने लगा कि अब मुझे पछतावा हो रहा है।

हत्या के आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।
[ad_2]
Source link



