Home मध्यप्रदेश Joint action of Mineral and Police Department | खनिज और पुलिस विभाग...

Joint action of Mineral and Police Department | खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई: अवैध उत्खनन करते दो जेसीबी और 6 ट्रैक्टर ट्राली जब्त – Agar Malwa News

36
0

[ad_1]

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशन पर खनिज और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम कांकर पाल खेड़ी के समीप मुहर्रम का अवैध उत्खनन करते दो जेसीबी के साथ 6 ट्रैक्टर ट्राली जब्त करने की कार्रवाई की है। जब्त वाहन कोतवाली थाना आगर की सुपुर्दगी म

.

गुरुवार रात सहायक जिला खनिज अधिकारी राम सिंह उडके ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिलने पर तनोडिया पुलिस चौकी सहित कोतवाली थाने के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां दो जेसीबी से अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टरों में मुहर्रम भरा जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान मौके से वाहनों के चालक फरार हो गए। मामले में वाहन जब्त कर कोतवाली थाना आगर की सुपुर्द की में दिए गए है। वाहन चालकों की जानकारी जुटाकर मामले में नियम अनुसार कार्रवाई कर आगामी कार्रवाई के लिए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर एसडीएम किरण वडवड़े, तहसीलदार और राजस्व अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here