Home मध्यप्रदेश Ganpati will be seated in 7 public pandals | 67 सार्वजनिक पंडालों...

Ganpati will be seated in 7 public pandals | 67 सार्वजनिक पंडालों में विराजेंगे गणपति: जगह-जगह उमड़ेगी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह – shajapur (MP) News

13
0

[ad_1]

शाजापुर में कल (शनिवार) को मंगलमूर्ति भगवान श्रीगणेश नगर में घर-घर और 67 सार्वजनिक पंडालों में विराजेंगे। इसके साथ ही 10 दिनी गणेशोत्सव की शुरुआत होगी। पूरे 10 दिनों में प्रतिदिन आयोजन होगा। सुबह से ही भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना इसी कड़ी से शुर

.

मिट्टी की गणेश प्रतिमा की मूर्ति सबसे ज्यादा नगर के आजाद चौक, बस स्टैंड, नई सड़क सहित अन्य क्षेत्रों में मंगल मूर्ति की छोटी और बड़ी अलग-अलग मूर्तियां फैली हुई हैं। भक्तों ने एक दिन पहले ही बप्पा की प्रतिमा की पुष्टि की तो किसी ने प्रतिमा का विमोचन भी किया। आदिवासियों के अनुसार, इस बार मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं सबसे ज्यादा बिकती हैं।

उत्पादों को अंतिम रूप दिया जा रहा है

सर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में घर-घर के अतिरिक्त 67 से अधिक सार्वजनिक और सामाजिक विद्वानों में मंगलमूर्ति की प्रतिमा विराजित की जाएगी। भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजित करने के लिए ज्यादातर महोत्सव में गणेश जी की प्रतिमा को विराजित करने की तैयारी हो गई है। जानकारी के अनुसार, नगर में सबसे विशाल गणेश प्रतिमा टेंशन चौराहे पर विराजित की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here