[ad_1]

सागर के उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर।
सागर में 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव का आयोजन किया जाना है। जिसमें देश और विदेश के उद्योगपति शामिल होंगे। आयोजन को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर ने सागर जिले के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक की। जिसमें उनके उद्यमों , उत्पादों और औद्योगिक प्रक
.
उन्होंने कहा कि सागर के सिद्गुंवा औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर ने एमपीईबी के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक क्षेत्र में सेपरेट फीडर के माध्यम से निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए। इसी प्रकार उन्होंने जल निगम के जीएम गौरव सिंघई को निर्देश दिए कि जल आपूर्ति की भी उचित व्यवस्था की जाए। उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि हम अपने उद्योगों को नेक्स्ट लेवल पर लाते हुए सागर के उत्पादों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम करें। इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा संपूर्ण मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रक्रियाओं को सरल करते हुए ई-कॉमर्स के माध्यम से लोकल प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाया जा सकता है।
पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दें
कलेक्टर ने प्राकृतिक संसाधनों के सीमित होने की बात पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी का फर्ज है कि हम पर्यावरण संरक्षण की ओर भी ध्यान दें। इसके लिए अपनी औद्योगिक इकाइयों में सोलर प्लांट्स और रेनवॉटर हार्वेस्टिंग जैसे उपक्रम अपनाएं। इससे जहां एक ओर आपका बिजनेस कॉस्ट इफेक्टिव बनेगा, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जा सकेगा। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, जीएमडीआईसी मंदाकिनी पांडे, एमपीईबी के सीई डीएन चोकेकर समेत अन्य उद्योगपति मौजूद रहे। रामसरोज समूह के अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि सागर व बुंदेलखंड में अनाज की अच्छी उपज होती है। ग्रेडिंग प्लांट लगाकर इसको एक्सपोर्ट क्वालिटी में कन्वर्ट करके बाहर विदेश में सप्लाई किए जाने की सफलता की संभावना है। इसके लिए राम सरोज समूह ग्रेडिंग प्लांट लगाकर विदेश में निर्यात करने की योजना में अग्रसर है।
[ad_2]
Source link



