Home मध्यप्रदेश Weather fluctuations continue | मौसम में उतार चढ़ाव जारी: आसमान में छाए...

Weather fluctuations continue | मौसम में उतार चढ़ाव जारी: आसमान में छाए बादल, लोग गर्मी से हो रहे हैं परेशान – Vidisha News

13
0

[ad_1]

विदिशा में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह से आसमान में बादल छा रहे हैं। इसके साथ ही धूप निकल रही है। कल (बुधवार) को कुछ देर हल्की बारिश हुई थी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश नही होने की संभावना है ।

.

पिछले कुछ दिनों से विदिशा में बारिश का दौर थम गया था। जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी होने लगी थी। लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। कल (बुधवार) को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई थी। जिले में अब तक 9399.1 मिमी बारिश हो चुकी है। जो पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 63.9 एमएम बारिश हुई है।

इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में 1282.6 मिमी दर्ज की गई। जबकि गुलाबगंज तहसील में सबसे कम 664 मिमी बारिश हुई। विदिशा में 1024 मिमी, बासौदा में 856 मिमी, कुरवाई में 1133 मिमी, सिरोंज में 812 मिमी, लटेरी में 948 मिमी, ग्यारसपुर में 792 मिमी, नटेरन में 883 मिमी, और शमशाबाद में 1003 मिमी बारिश हो चुकी है ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here