Home मध्यप्रदेश The weather is completely clear in Indore today | इंदौर में आज...

The weather is completely clear in Indore today | इंदौर में आज मौसम पूरी तरह से साफ: लो प्रेशर कम होने से चार दिन नहीं हैं तेज बारिश के आसार; दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट – Indore News

35
0

[ad_1]

इंदौर में गुरुवार सुबह से मौसम पूरी तरह साफ है। सुबह तेज धूप खिली हुई है। दिन का तापमान अभी औसत से 2 डिग्री कम बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक लो प्रेशर एरिया के कमजोर होने से अभी चार दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ

.

सितम्बर माह के पहले दिन करीब 1 इंच बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों ने पहले हफ्ते में अच्छी बारिश के आसार जताए थे। इसके बाद रुक-रुककर रिमझिम होती रही और फिर मौसम साफ हो गया। पिछले तीन दिनों से आधा इंच भी बारिश नहीं हुई। बुधवार को तो रिमझिम भी नहीं हुई। इस सीजन की बारिश 31 इंच के करीब हुई है।

इसके पूर्व मंगवार को दिन का तापमान 29.6 (0) डिग्री और रात का तापमान 23.5 (+) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। गुरुवार को दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई और तापमान 27.8 (-2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान 2.6 मिमी ही बारिश हुई। रात का तापमान 1 डिग्री गिरकर 22 (0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

एक हफ्ते का तापमान

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान बारिश
29 अगस्त 31.6 (+2) 21.9 (0)
30 अगस्त 29.6 (0) 22.3 (+1) 16.4
31 अगस्त 30.3 (+1) 23.2 (+1) 1.7 मिमी
1 सितम्बर 30.2 (+1) 22.4 (+1) 23.6 मिमी
2 सितम्बर 29.1 (0) 23.6 (+2) 8.7 मिमी
3 सितम्बर 29.6 (0) 23.5 (+2) 2.6 मिमी
4 सितम्बर 27.8 (-2) 22.0 (0)

अभी मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इसका कारण मौजूदा लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) का कमजोर होना और मानसून ट्रफ का आगे निकलना बताया गया है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के मुताबिक लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर आगे बढ़ गया है। मानसून ट्रफ गुना, सिवनी से गुजर रही है। अगले 24 घंटे में सिस्टम कमजोर हो जाएगा। 8 सितम्बर तक भारी बारिश नहीं होगी। इंदौर में भी बारिश के आसार नहीं हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here