Home मध्यप्रदेश The finance company sealed the house | फाइनेंस कंपनी ने सील किया...

The finance company sealed the house | फाइनेंस कंपनी ने सील किया मकान: ऋण भुगतान नहीं होने पर हुई कार्रवाई, दुकानदारों को बाहर निकालकर लगाया ताला – rajgarh (MP) News

12
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर में दांगी दरवाजे के समीप स्थित एक मकान को गिरवी रखकर लिए गए ऋण का भुगतान नहीं होने पर गुरुवार को केपरी फाइनेंस कंपनी ने तहसीलदार सहित पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में दिनेश वर्मा के मकान को सील कर दिया। इस दौरान कंपनी के अधिकारियो

.

दरअसल,ख़िलचीपुर के दांगी दरवाजे के समीप रहने वाले दिनेश पिता पूनम चंद वर्मा ने तीन साल पहले अपने मकान को केपरी ग्लोबल केपिटल फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी कर 18 लाख से अधिक का प्रोपर्टी लोन लिया था । मकान पर काफी समय से ऋण बकाया है और उसका भुगतान नहीं हो रहा है।

इस आज कारण कम्पनी के अधिकारी आदेश के साथ तहसील सोनू गुप्ता, पटवारी सहित पुलिस फोर्स के साथ मकान सील करने पहुचे थे । इस दौरान उन्होंने मकान के नीचे खुली दुकानों के पकड़ पकड़ कर बाहर किया और 4 दुकानों के साथ मकान को सामान सहित सील कर दिया ।

मकान मालिक दिनेश वर्मा के पिता पूनम चन्द वर्मा ने बताया कि हमने केपरी कंपनी से 3 साल पहले 18 लाख 58 हजार 538 रुपए का मकान पर लोन लिया था। लोन चुकाने के लिए 2021 में विक्रय अनुबंध पर हमने हमारे घर को 48 लाख रुपए में राकेश जयसवाल को बेच दिया था। उन्होंने हमे 10 लाख नगद दे दिए थे और कहा कि बाकी 6 महीने में दे दूंगा औऱ तब तक मे लोन की किश्त जमा करता रहूंगा । उन्होंने लोन की 6 से 7 किश्त जमा की और फिर उसके बाद उन्होंने बाकी की किश्त जमा करना बंद कर दिया । इस लिए फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने मकान को आज सील कर दिया । हमे उनसे अभी भी पैसा लेना है।

वही राकेश जायसवाल कहना है कि मेने दिनेश वर्मा से उनका घर खरीदा था । जिसकी ऊपर मंजिल पर में अपने परिवार के साथ रहता हूं। मेरे बुजुर्ग पिताजी की तबियत खराब है वो जिला अस्पताल के ICU में भर्ती है। में घर पर नही था। आज फाइनेंस कंपनी के लोग मेरे घर पर आए और मेरे घर वालों को बाहर निकाल कर उन्होंने सामान सहित घर को सील कर दिया। जिससे हमने मकान खरीदा है।

उनका लोन हम चुका देंगे लेकिन हमें थोड़ा समय देना चाहिए । ताकि हम पैसे जमा कर सके। उन्होंने बिना हमारा पक्ष सुने घर को सील कर दिया । अब में बीमार पिता का अस्पताल में इलाज करवा रहा हु । घर पर बच्चियां और मेरी पत्नी थी । जिन्हें उन्होंने बाहर कर घर में ताला लगा कर सील कर दिया

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here