Home मध्यप्रदेश Shepherd injured in tiger attack | बाघ के हमले से चरवाहा घायल:...

Shepherd injured in tiger attack | बाघ के हमले से चरवाहा घायल: बीटीआर के पनपथा बफर परिक्षेत्र की घटना; प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर – Umaria News

35
0

[ad_1]

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बुधवार रात को बाघ के हमले से एक चरवाहा घायल हो गया। सूचना के बाद टाइगर रिजर्व की टीम ने घायल चरवाहे को बरही अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटनी रेफर किया गया।

.

जानकारी के अनुसार बुधवार रात को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पनपथा बफर परिक्षेत्र के बरमानी बीट कक्ष क्रमांक आरएफ 510 में चरवाहे बबलू पिता सुंदर लाल चक्रवर्ती के बाघ के हमले से घायल होने की सूचना बीटीआर के अधिकारियों को लगी।

इसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने घायल को कटनी जिले के बरही अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल चरवाहे को कटनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीटीआर के अधिकारी घायल की निगरानी कर रहे है।

बीटीआर के सहायक संचालक एफएस निनामा ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here