Home मध्यप्रदेश Sarojini Naidu School Protest Minister Uday Pratap Says Children Anger Is Matter...

Sarojini Naidu School Protest Minister Uday Pratap Says Children Anger Is Matter Of Concern Investigation – Amar Ujala Hindi News Live – Sarojini Naidu School Protest:मंत्री उदय प्रताप बोले

30
0

[ad_1]

Sarojini Naidu School Protest Minister Uday Pratap says children anger is matter of concern investigation

मंत्री उदय प्रताप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप का एक बयान सामने आया है। सरोजिनी नायडू में छात्राओं के प्रदर्शन को लेकर कहा, जिस तरह से बच्चे गुस्से में थे। इससे लगता है कि यह एक दिन का मामला नहीं है। बच्चों का गुस्सा चिंता का विषय है। स्कूल प्रबंधन ने इतना गुस्सा पनपे दिया, ये भी एक सवाल है। उन्होंने बताया कि शिक्षक को हटा दिया गया है। मामले में उच्चस्तरीय जांच की जा रही है।

Trending Videos

दरअसल, कल यानी बुधवार को सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बवाल मच गया। छात्राओं ने शिक्षक वर्षा झा के ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी। नेम प्लेट को तोड़ दिया गया। दफ्तर के कांच, अलमारी और कंप्यूटर को तोड़ दिया गया। स्कूल में एनजीओ के माध्यम से की गई नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए गए।

शिक्षक को हटाने का आदेश

रिटायर्ड अधिकारी की नियुक्ति और बेवजह धूप में खड़े करने जैसी सजा देने के मसले पर छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कई छात्राओं को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इसे लेकर राजनीति भी हुई। प्रदेश कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा था। वहीं, हंगामा बढ़ता देख राज्य शिक्षा केंद्र के डायरेक्टर ने छात्राओं की नाराजगी को देखते हुए शिक्षक को अनिश्चितकालीन के लिए अवकाश पर भेजा गया। इसके बाद देर रात सरकार ने उनको सेवा से ही हटाने के आदेश दे दिए।

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि मेरे ध्यान में भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में बेटियों के द्वारा प्रदर्शन का विषय आया है। मैंने अधिकारियों से बात की है। बेटियों की समस्याओं का निराकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम इसकी उच्च स्तरीय जांच करा रहे हैं। जो भी दोषी होगा वो बख्शा नहीं जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here