[ad_1]
मुरैना शहर की गणेशी अस्पताल में गत दिवस एक युवक की मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में कुशवाहा समाज के सैकड़ो लोग शासकीय गेस्ट हाउस पर एकत्रित हुए और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर कार
.
बता दें कि, सुमावली निवासी अशोक कुशवाहा पुत्र रामदयाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष कि बीते दिन गणेश जी हॉस्पिटल, एमएस रोड पर इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसके परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन ने उनसे 80000 रुपए जमा करवा लिए और उनके मरीज का इलाज नहीं किया जिससे उसका ऑक्सीजन लेवल गिर गया और उसकी मौत हो गई। किस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने लाश का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया तथा दूसरे दिन गुरुवार को कुशवाहा समाज के सैकड़ो लोग शासकीय गेस्ट हाउस पर एकत्रित हुए। उनका नेतृत्व पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा कर रहे थे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि गणेशी हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा उनका हॉस्पिटल सील कर दिया जाए।

SDM ने दिया आश्वासन
जापान लेने के लिए SDM भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे थे उनके साथ में CSP राकेश गुप्ता भी पहुंचे थे। उन्होंने उनसे ज्ञापन लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

[ad_2]
Source link



