Home मध्यप्रदेश Indore News Moon Men Project Rrcat Indore Isro – Amar Ujala Hindi...

Indore News Moon Men Project Rrcat Indore Isro – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

indore news moon men project rrcat indore isro

इसरो और कैट के बीच हुआ समझौता। चांद पर भेजेंगे मानव।
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर

विस्तार


इसरो ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन बनाने और चांद पर मानव को भेजकर वापस लाने के लिए एक नए रॉकेट के निर्माण के लिए आरआर कैट के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत, आरआर कैट इसरो को एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग आधारित टेक्नोलॉजी प्रदान करेगा, जिससे इसरो अपने रॉकेट के इंजन बना पाएगा।

Trending Videos

बता दें कि इस समझौते से इसरो को एक साल में 25 इंजन बनाने में मदद मिलेगी, जबकि अभी वे एक साल में केवल 3 इंजन बना पाते हैं। इससे इसरो को अपने रॉकेट को और भी तेजी से बनाने में मदद मिलेगी और वे अपने रॉकेट को और भी बेहतर बना पाएंगे।

स्पेस स्टेशन भी बना सकते हैं

इसरो के डायरेक्टर डॉ. वी. नारायणन ने बताया है कि इस न्यू जेनरेशन लॉन्च व्हीकल- सूर्या की मदद से वे 32 टन के सैटलाइट और पेलोड को अंतरिक्ष में पहुंचा सकते हैं। इससे वे अपना स्पेस स्टेशन भी बना सकते हैं और अपने रॉकेट को एक से ज्यादा बार इस्तेमाल कर पाएंगे। आरआर कैट के इन्क्यूबेशन सेंटर पाई-हब के प्रमुख डॉ. सीपी पॉल ने बताया है कि इस पर आरआर कैट तो काम करेगा ही, साथ ही वे किसी स्टार्टअप को इस प्रोजेक्ट में शामिल करना चाहते हैं। इससे आगे चलकर इस मशीन को बड़े स्तर पर निर्मित करने में भी मदद मिलेगी।

बेहतर रॉकेट बनेंगे 

सीपी पॉल ने बताया है कि इस समझौते से इसरो को अपने रॉकेट के निर्माण में मदद मिलेगी और वे अपने रॉकेट को और भी बेहतर बना पाएंगे। इससे भारत की अंतरिक्ष अनुसंधान में प्रगति होगी और वे नए क्षेत्रों में प्रवेश कर पाएंगे। इस अवसर पर, अटल इन्क्यूबेशन मिशन के डायरेक्टर चिंतन वैष्णव ने कहा कि आज देश में 1 लाख 40 हजार स्टार्टअप हैं, लेकिन इसमें से 1% से भी कम स्टार्टअप हार्डवेयर के क्षेत्र में हैं, जबकि देश की असली तरक्की हार्डवेयर स्टार्टअप से ही होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here