Home मध्यप्रदेश Chhatarpur Stone Pelting Incident Shahzad Ali Daughter Fatima Says Demolishing My House...

Chhatarpur Stone Pelting Incident Shahzad Ali Daughter Fatima Says Demolishing My House Was Wrong – Amar Ujala Hindi News Live – छतरपुर पत्थरबाजी कांड:शहजाद अली की बेटी ने कहा

13
0

[ad_1]

Chhatarpur stone pelting incident Shahzad Ali daughter Fatima says demolishing my house was wrong

शहजाद अली की बेटी सहित अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर कोतवाली थाने में हुए पत्थरबाजी कांड में मुख्य आरोपी बनाए गए हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन इसी बीच हाजी शहजाद अली की बेटी फातिमा खातून का एक बयान सामने आया है, जिसमें उसने अपने पिता का बचाव करते हुए पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताया है।

Trending Videos

हाजी शहजाद अली की बेटी फातिमा खातून ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 21 अगस्त को छतरपुर कोतवाली में जो घटना हुई, उसमें मेरे पिता निर्दोष हैं। वह थाने में भीड़ लेकर नहीं गए थे, भीड़ कोई और ले गया था।

सदर पर लगाए भीड़ ले जाने के आरोप

हाजी शहजाद अली की बेटी फातिमा का कहना है, जिस वक्त यह घटना हुई उसके पिता थाने में अकेले गए थे। भीड़ को शहर के सदर जावेद अली ले गए थे। मेरे पिता का इस मामले में कोई दोष नहीं है। फातिमा खातून ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है, अगर कोई आरोपी भी है तो आप उसका घर नहीं गिरा सकते हैं। पत्थरबाजी कांड में अब तक पुलिस ने 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 100 से ज्यादा आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बेटी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

फातिमा ने अपने पिता के ऊपर की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही उसने कहा कि जिन लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here