[ad_1]
डिंडौरी में सड़क पर मवेशियों का जम घट लगा है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। मुसाफिर भी इन मवेशियों के सड़क पर घूमने से परेशान हैं। नगर परिषद सीएमओ का कहना है कि हाका गैंग को फोन कर निर्देशित कर रहा हूं।
.
पशुओं को नगर से बाहर करने की मांग, पशु मालिकों पर भी हो कार्रवाई
स्थानीय निवासी चंद्रिका गोस्वामी कहती हैं कि सड़क में चलते समय ध्यान रखना पड़ता है कि कही मवेशी न टकरा जाए। सड़क पर ही बैठे रहते हैं। कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है। कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को फोन भी किया गया है। नागरिक अनिल अवधिया ने कहा कि पशु मालिकों पर जिला प्रशासन कार्रवाई करें, वे क्यों मवेशियों को आवारा छोड़ रहे हैं?

नगर में सड़क पर बैठे मवेशी।
सीएमओ बोले- हाका गैंग को फोन कर रहा हूं
नगर परिषद सीएमओ सतेंद्र सालवार ने कहा कि सड़क में घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए हाका गैंग तैयार की गई है। समय-समय पर मवेशियों को पकड़ते भी हैं। अभी मैं फोन कर जानकारी ले रहा हूं।
[ad_2]
Source link

