Home मध्यप्रदेश A girl committed suicide by hanging herself in Bhopal | भोपाल में...

A girl committed suicide by hanging herself in Bhopal | भोपाल में युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी: मां बाथरूम में नहाने गई तब दी जान, पुलिस जांच में जुटी – Bhopal News

42
0

[ad_1]

भोपाल के रातीबढ़ इलाके में रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मां नहाने के लिए बाथरूम में गई तब तक बेटी सही सलामत थी। थोड़ी देर बाद जब मां बाथरूम से वापस आई तो बेटी फांसी के फन्दे पर झूलती मिली। पड़ोसियों की मदद से उसे तुंरत ही अस्पताल ले ज

.

रातीबड़ थाने के एसआई ओपी रघुवंशी ने बताया कि 19 वर्षीय फौजिया कलखेड़ा इलाके में रहती थी। सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद घर में ही रहती थी। उसके पिता मजदूरी करते थे। बुधवार की दोपहर पिता और भाई अपने-अपने काम पर चले गए थे। घर में मां और फौजिया थीं। दोपहर के समय मां नहाने के लिए बाथरूम में चली गई थी।

नहाकर लौटी मां तब देखा बेटी का शव

चंद मिनटों बाद जब मां वापस लौटी तो घर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने के बाद भी जब फौजिया ने दरवाजा नहीं खोला तो मां ने पड़ोसियों की मदद दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखा तो फौजिया फांसी के फन्दे पर झूली हुई थी। फन्दे से उतारकर उसे तुरंत ही जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here