[ad_1]

जिले के चंदेरी में इमाम हुसैन की याद में चालीसवें पर मंगलवार को चेहल्लुम के ताजियों का जुलूस निकाला गया। नगर के मुख्य चौक चौराहा से जुलूस निकाला। इसके बाद रात के समय सभी तपा बावड़ी की ओर रवाना हुए। आधी रात तक सभी ताजिया तपा बावड़ी पहुंचे, जहां पर उन्
.
सभी ताजियों का चलसमारोह शुरू हुआ जो मोहल्ला चौक चेतन पर पहुंच कर वहां बनने वाले दो दरबान ताजियों को साथ लेकर चल समारोह धुवयाना मोहल्ला, मैदान गली पहुंचा। वहां से सदर बाजार होकर कुंजडयाना होते हुए दिल्ली दरवाजा चौराहा पर सभी ताजिये पहुंचे और सड़क मार्ग से दरगाह के सामने से निजामुद्दीन चौराहे पर लंगर तकसीम किया गया।
समनसोख दरगाह पर फातिहा खानी के बाद सभी ताजिये करबला धुवया ताल की और रवाना हुए जहां देर रात तक ताजिये ठंडे किए गए। बड़े ही शांति अमन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाले गए।
[ad_2]
Source link



