Home मध्यप्रदेश Old Couple Commits Suicide By Being Run Over By Train – Jabalpur...

Old Couple Commits Suicide By Being Run Over By Train – Jabalpur News

16
0

[ad_1]

जबलपुर के खितौला थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के आगे चम्पू की तलैया रेलवे ट्रैक पर वृद्ध दंपति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वृद्ध ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित था, जो लाइलाज थी। इसके अलावा दंपति संबंधित विवाद की बात भी सामने आई है।


Old couple commits suicide by being run over by train

रेल मार्ग
– फोटो : Freepik

Trending Videos



विस्तार


जबलपुर के खितौला थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के आगे चम्पू की तलैया रेलवे ट्रैक पर वृद्ध दंपति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक में वृद्ध दंपति की लाश मिलने की सूचना ट्रैकमैन द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वृद्ध ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित था। इसके अलावा दम्पति विवाद का बात भी सामने आई है।

Trending Videos

सिहोरा एसडीओपी पारूल शर्मा के अनुसार मृत वृद्ध दंपति की शिनाख्त खितौला वार्ड नंबर 16 खम्परिया मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय किशन विकास विश्वकर्मा और उनकी पत्नी 60 वर्षीय दुर्गा विश्वकर्मा के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह दोनों को खिलौता बस स्टैंड पर देखा गया था। इसके बाद वह दोनों रेलवे फाटक से होते हुए चंपू तलैया रेलवे अप ट्रैक पर पहुंच गए। जबलपुर तरफ से तेज रफ्तार ट्रेन निकली जिसके सामने दोनों आ गए। घटना के संबंध में ट्रैकमैन ने देर शाम तत्काल सिहोरा स्टेशन मास्टर को दी।

एसडीओपी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को मर्ग कायम कर वृद्ध दंपति की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वृद्ध ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित था, जो लाइलाज थी। इसके अलावा दंपति संबंधित विवाद की बात भी सामने आई है। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना के लिया है। विवेचना के दौरान दो साक्ष्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here