Home मध्यप्रदेश Madhya Pradesh Small Wage Employees Union officials met the minister | मध्य...

Madhya Pradesh Small Wage Employees Union officials met the minister | मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ पदाधिकारी मंत्री से मिले: उच्च पद के प्रभार एवं अन्य मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन – Bhopal News

34
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से मिला और विभाग के लिपिकीय कर्मचारियों को उच्च पद का प्रभार देने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने मंत्री को ब

.

शर्मा ने बताया कि विभाग के लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगातार उच्च पद का प्रभार देने की मांग कर रहे हैं, पर विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उच्च पद के प्रभार के संबंध में कोई भर्ती एवं पदोन्नति नियम की आवश्यकता नहीं होना चाहिए, क्योंकि उच्च पद का प्रभार उस कर्मचारी को दिया जाना है जो पूर्व से ही उच्च पद का वेतन ले रहा है। शर्मा ने बताया कि मंत्री ने मांगों को ध्यान से सुना और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को उच्च पद का प्रभार देने को लेकर जल्द अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है।

शर्मा ने मंत्री को बताया कि वर्ष 2012 से भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने विसंगतिपूर्ण पदोन्नति की हैं। इसमें जूनियर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को छोड़ दिया गया। इस संबंध में कई बार अधिकारियों से चर्चा हुई पर कोई बात नहीं बनी। उन्होंने कहा कि 2012 के अनुसार वरिष्ठता सूची जारी कर रिक्त पदों पर भूतलक्षी प्रभाव से पदोन्नति की जाएं। शर्मा ने बताया कि मंत्री ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के संरक्षक निहाल सिंह जाट, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर भार्गव, जिला अध्यक्ष राम कुंडल सेन, प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मुन्नी देवी एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश सोमवंशी के साथ-साथ सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here