[ad_1]

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर के नारायण टॉकीज चौराहे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दिया गया। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। धरने में मौजूद विधायक डॉ. आर के दोगने ने कहा कि पूरे प्रदेश सहित हरदा जिले
.
ब्लाक अध्यक्ष गोविंद व्यास ने कहा कि सरकार किसानों को उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव में आज भी खरीद रही है। सरकार को किसानों की मांगों को पूरा करते हुए सोयाबीन फसल के दाम छह हजार रुपए प्रति क्विंटल दिए जाने चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए है, बिलों को जमा न करने पर उनके मीटर काटने से लेकर उनकी मोटर पम्प जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में खस्ता हाल सड़के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, पूरे प्रदेश में सड़कों पर गड्डे होने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। जिससे कई लोगों की जान जा रही है। सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य में करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है। धरने के अंत में कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार लबीना घाघरे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। इस अवसर जिला और ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



