Home मध्यप्रदेश Businessman father and son attacked by miscreants | कारोबारी पिता-पुत्र पर बदमाशों...

Businessman father and son attacked by miscreants | कारोबारी पिता-पुत्र पर बदमाशों ने किया हमला: दो बदमाशों ने मांगा था टेरर टैक्स, नहीं दिया तो सड़क पर पीटा – Gwalior News

14
0

[ad_1]

ग्वालियर में टेरर टैक्स नहीं देने पर दो बदमाशों ने सराफा कारोबारी पिता-पुत्र की मारपीट कर दी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रीनाथ कॉम्प्लेक्स स्थित कृष्ण कृपा ज्वेलर्स की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही बदमाश भाग निक

.

घायल कारोबारी को उपचार के लिए पहुंचाकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बुजुर्ग कारोबारी को अंदरूनी चोटें होने के कारण उपचार के लिए दिल्ली रवाना हो गए है।

शहर के लक्ष्मीगंज स्थित नेहरू पेट्रोल पंप के पास रहने वाले 71 वर्षीय राम नारायण पुत्र मनभावन शर्मा, सराफा कारोबारी है। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में इनकी श्रीनाथ कॉम्लेक्स में कृष्णकृपा नाम से सोने व चांदी की शॉप है। यहां पर कुछ दिनों से इलाके का बदमाश संजय उर्फ संजू पवार व उसका भाई चीकू पवार सराफा कारोबारियों पर टेरर टैक्स देने के लिए दबाव बना रहे है। यह कुछ कारोबारियों से टेरर टैक्स वसूल रहे थे। मंगलवार को जब दोनों बदमाश, कारोबारी रामनारायण शर्मा के पास पहुंचे और उन पर टेरर टैक्स देने का दबाव बनाया तो उन्होंने इनकार कर दिया। इससे नाराज बदमाशों ने रामनारायण व उनके बेटे की मारपीट कर धमकी देकर भाग गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा। साथ ही आरोपियों के खिलाफ टेरर टैक्स मांगने का मामला दर्ज कर लिया है।
घर से हुए फरार
पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके घर पर दबिश देने पहुंची तो दोनों आरोपी अपने घरों से फरार मिले है। पुलिस अब उनके संभावित स्थानों पर तलाश के लिए दबिश दे रही है।
कई मामले हैं दर्ज, रह चुका है तड़ीपार
आरोपी संजय पवार के बारे में बताया गया है कि वह इलाके का नामचीन गुण्डा है और उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और एक साल के लिए उसे तड़ी पार किया गया था।
पुलिस का कहना
इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़त कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here