Home मध्यप्रदेश Bloody clash between two parties, cross case registered | दो पक्षों में...

Bloody clash between two parties, cross case registered | दो पक्षों में खूनी संघर्ष, क्रॉस केस दर्ज: एक पक्ष का आरोप तिहाड़ जेल से छूटकर आया मांग रहा था रंगदारी के पैसे – Shivpuri News

35
0

[ad_1]

शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के रहने वाले एक ही समाज के दो पक्षों के खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े की शुरुआत पैसों को लेकर हुई थी। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रंगदारी के पैसे मांगने और न देने पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों

.

तिहाड़ जेल से छूटकर आने के बाद रंगदारी के आरोप

इमामबाड़ा के रहने वाले जुबेर खान का आरोप हैं हसीन उर्फ गुड्डा शूटर का भाई जुबेर उर्फ बब्बू खान हाल ही तिहाड़ जेल से छूटकर आया हैं। इसके बाद गुड्डा शूटर और जुबेर खान, सोनू खान व उनके पिता हफीस खान ने उसके छोटे भाई आशिब अहमद से घर के बाहर रंगदारी के एक लाख मांगे थे। जब पैसा देने से मना किया। तो सभी ने मिलकर आशिब अहमद को पीटना शुरू कर दिया। जब भाई को बचाने का प्रयास किया। तो सभी ने तलवार लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया।

इस बीच मेरे एक अन्य भाई जुनेद ने भी आकर बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी गई। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में पैसों को लेकर विवाद हुआ था। देहात थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के चार चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here