Home मध्यप्रदेश 10 people injured as pickup overturns | पिकअप पलटने से 10 लोग...

10 people injured as pickup overturns | पिकअप पलटने से 10 लोग घायल: दशगात्र से वापसी के दौरान हुआ हादसा – Mandla News

39
0

[ad_1]

मंडला जिले के मोहगांव जनपद अंतर्गत ग्राम हर्रा टिकुर में बीती रात पिकअप पलटने से दस लोग घायल हो गए। पिकअप में करीब 35 लोग सवार थे। वे सभी दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम सोन टिकरी से हरदुआ गए थे। वापसी के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया

.

स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने पर 100 डायल और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इसकी मदद से घायलों को मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

मोहगांव बीएमओ डॉ कमलेश झिकराम ने बताया, ‘निधानी के घाट में पिकअप पलटने से हुए हादसे के बाद करीब 10 लोगों को मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। कोई भी गंभीर नहीं है। सभी घायलों को हल्की चोट है। घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here