Home मध्यप्रदेश There was a huge uproar in the Municipal Council over corruption |...

There was a huge uproar in the Municipal Council over corruption | नगर निगम परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हंगामा: एक अधिकारी सस्पेंड, आठ को नोटिस जारी किया गया – Singrauli News

35
0

[ad_1]

सिंगरौली नगर निगम परिषद की बैठक में नवजीवन बिहार स्थित शिवाजी कांप्लेक्स में पाइप निर्माण घोटाले में नगर निगम कमिश्नर घिर गए। खुद पर सवाल खड़ा होते देख नगर निगम कमिश्नर ने उपयंत्री अनुज पर सारा ठीकरा फोड़ते हुए सस्पेंड कर दिया। जबकि एसडीओ पीके सिंह स

.

नगर निगम की परिषद की बैठक में जमकर हंगामा

गौरतलब है कि नगर निगम की परिषद की बैठक में मंगलवार को पार्षदों ने निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार और घोटाले को मुद्दा बनाते हुए जमकर हंगामा किया। परिषद की बैठक शुरू हुई लेकिन पार्षदों ने शिवाजी काम्प्लैक्स पाइपलाइन निर्माण कार्य में घोटाला करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर हंगामा शुरू कर दिया और जिम्मेदार अधिकारियों कि निलंबन की मांग करने लगे।

नगर निगम कमिश्नर बैक फुट पर नजर आए

पार्षदों के तेवर देख निगम के अध्यक्ष ने परिषद एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया। पार्षद और अध्यक्ष के तेवर देख नगर निगम कमिश्नर बैक फुट पर नजर आए। परिषद में शिवाजी कांप्लेक्स पाइपलाइन, नल जल योजना निर्माण कार्य, आउटसोर्सिंग कंपनी के लेबर सप्लाई, सड़क में गड्ढे, सीवरेज लाइन जैसे मुद्दे छाए रहे।

आठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया

बैठक की शुरुआत प्रश्नोत्तरी से शुरू होती है लेकिन परिषद की शुरुआत के पहले ही पाइपलाइन घोटाले में जिम्मेदार उपयंत्री एसडीओ सहित ईई पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षद उग्र हो गए। अध्यक्ष ने कमिश्नर डीके सिंह से पाइपलाइन घोटाले में हुई कार्रवाई के विषय में जवाब मांगा। कमिश्नर ने बताया कि शिवाजी कांप्लेक्स में जितने का भुगतान हुआ उतना काम नहीं हुआ है। आठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here