[ad_1]

नर्मदापुरम जिले के औद्योगिक क्षेत्र मोहासा-बाबई में पॉवर एवं रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग जोन स्थापित करने की कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी। इसके तहत 56 करोड़ 10 लाख रुपए विभागीय बजट से देने का अनुमोदन किया गया। जोन में स्थापित होने वाली इ
.
मुख्यमंत्री ने बताया कि गीता भवन के लिए नगरीय विकास विभाग विस्तृत रूपरेखा तैयार कर रहा है। इसके बाद इसकी गतिविधियां शुरू होंगी। कैबिनेट बैठक की औपचारिक शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक खरगोन जिले के महेश्वर में रखी जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि लोकमाता अहिल्या देवी के कार्यों से देशवासियों को परिचित कराने के लिए विविध आयोजन किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने 14 सदस्यीय समिति गठित की है, जो अहिल्या देवी की जन-कल्याण की भावना के साथ आत्मनिर्भर बनाने के उनके प्रयत्नों को व्यवहार में परिणित करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय करेगी। संस्कृति विभाग और अन्य विभागों की भागीदारी से सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट को बताया कि प्रदेश के हर विकासखंड में एक वृंदावन गांव विकसित किया जाएगा।
ये निर्णय भी हुए
- 4 हजार 197 करोड़ 58 लाख रुपए की नीमच जिले की जावद-नीमच सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को स्वीकृति
- मुरैना में मेगा लेदर, फुटवेयर एंड एसेसरीज क्लस्टर डेव्हलपमेंट पार्क की स्थापना के लिए 111 करोड़ 4 लाख रुपए मंजूर
इंदौर-मनमाड़ डबल लाइन से होगा क्षेत्र का विकास
मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर-मनमाड़ ब्राडगेज डबल लाइन को केंद्रीय कैबिनेट ने स्वीकृत कर लिया है। सीएम ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए 18036 करोड़ रुपए लागत की रेल परियोजना प्रदेश के लिए नई लाइफ लाइन होगी। इकॉनामिक कॉरीडोर का विकास होगा। बड़वानी, धार, खंडवा, खरगोन, इंदौर व आसपास के जिलों को फायदा होगा।
[ad_2]
Source link



