[ad_1]

सेंट्रल वर्किंग कमेटी के आव्हान पर मंगलवार को इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया। लोको रनिंग स्टाफ की ओल्ड पेंशन स्कीम समेत लंबित अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए राष्ट्रव्यापी प
.
इन मांगों को लेकर दिया धरना
- साप्ताहिक विश्राम ट्रिप रेस्ट 16+30 hrs का PR लागू करो।
- NPS (न्यू पेंशन स्कीम) नहीं, UPS नहीं- केवल OPS लागू हो।
- दो रात्रि ड्यूटी पश्चात- “पूर्ण रात्रि विश्राम” लागू करो। (HPC 2012)
- मालगाड़ी में 8 घण्टे व सवारीगाड़ी में 6 घण्टे ड्यूटी लागू करो।
- LPM को इंटेंसिव वर्ग घोषित करो।
- 50% DA होने पर माईलेज दर में 25% वृद्धि 01/01/2024 से की जाए।
- माईलेज दर के 70% TA भाग पर इन्कम टैक्स छूट लागू करो।
- कार्य अंतर अनुसार ALP, LPG, LPP व LPM का वेतनमान क्रमशः L-6, L-7, L-8, व L-9 किया जाए।
- लोको में ac, टूल किट, FSD तथा टॉयलेट फिट किया जाए।
- लोको से CVVRS हटाया जाय।
[ad_2]
Source link

