Home मध्यप्रदेश Friendship, rape, blackmailing on social media | सोशल मीडिया पर दोस्ती, रेप,...

Friendship, rape, blackmailing on social media | सोशल मीडिया पर दोस्ती, रेप, ब्लैकमेलिंग: खंडवा में शादीशुदा महिला ने दिल्ली के प्रेमी पर कराई एफआईआर – Khandwa News

31
0

[ad_1]

खंडवा में एक शादीशुदा महिला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक चैटिंग ऐप के जरिए दिल्ली के युवक से दोस्ती कर बैठीं। दोस्ती में वह दिल दें बैठीं, युवक को अपने घर बुलाया, शारीरिक संबंध बनाए। फिर युवक के बुलाने पर महिला भी दिल्ली गई। वापस लौटीं तो वह फो

.

घटना मूंदी थाना क्षेत्र की है। 23 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने अयाज पिता जमीर अहमद निवासी मोहल्ला मुमताज हुसैन निवासी बीजनौर को आरोपी बनाया है। महिला शादीशुदा होकर दो बच्चों की मां हैं। 23 मार्च 2023 को उसकी दोस्ती अयाज से हुई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो देख रही थी, तभी एक लिंक आ गई। क्लिक करते ही यो-यो नाम का चैटिंग ऐप खुल गया। इसी पर युवक ने उससे दोस्ती की।

मूंदी टीआई राजेंद्र नरवरिया के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता के साथ यो यो सोशल मीडिया चेट ऐप पर दोस्ती की। वीडियो कॉल पर प्यार मोहब्बत की बात कर अपने घर अफजलगढ़ (दिल्ली) बुलाया। पीड़िता के साथ उसकी मर्जी के बिना बलात्कार किया। यह बात किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। फिर उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। हताश महिला ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here