[ad_1]
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को समय सीमा लंबित पत्रों को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में संचालित शासकीय स्कूल के शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर बनाए जाने के उद्देश्य से अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन भेजें। जिससे स
.
बैठक में कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को सेक्टरवार स्कूलों का निरीक्षण करने का दायित्व सौंपा है। कहा कि वह अपना निरीक्षण प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराए जिससे आगामी कार्यवाही की जा सकें। इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाए। निराश्रित पशुओं को सुरक्षित जगह भिजवाएं जाने और चारा, पानी की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दिशा में सभी आवश्यक काम किए जाए। आदेश दिया गया कि समय सीमा के आवेदन विभागों में लंबित नहीं रहे, आवेदनों के निराकरण की दिशा में सभी आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवेदनों का निराकरण समय सीमा में पूरा किया जाएं। साथ ही सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत विभागों में लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देकर निराकरण की कार्यवाही की जाए। साथ ही प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत हितग्राहियों के आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए।

[ad_2]
Source link



