[ad_1]
सोमवती और पोला अमावस्या के अवसर पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओ ने जीवन दायिनी मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई। नर्मदापुरम के सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानंद घाट सहित शहर के सभी घाटों पर अलसुबह से ही श्रद्धालुओं ने पहुंचकर नर्मदा में स्नान किया। घा
.
नर्मदा का जलस्तर सामान्य से 10फीट ऊपर होने से तेज बहाव ज्यादा है। जिसे देखते हुए श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाकर स्नान करने वालों को रोका जा रहा है।

पोला अमावस्या पर बेलों की पूजन होती है। जिससे बाजार में मिट्टी से बने रंगीन बैलों की दुकानें भी लगी है। मिट्टी के बैल 30 से 150 रुपये तक में बिक रहे हैं।
पुलिस और होमगार्ड जवान रहे तैनात, गहरे पानी में जाने से रोक रहे
नर्मदा तटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती रही। श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने रोकने के लिए बार बार अनाउंसमेंट किया जा रहा। सेठानी घाट, विवेकानंद घाट, कोरी घाट सहित सभी घाटों पर पुलिस तैनात रही।

[ad_2]
Source link

