[ad_1]
![]()
दमुआ थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी का आलम बढ़ गया है चोरी की वारदात दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में दमुआ थाना अंतर्गत पुलिस को बाइक चोर पकड़ने में सफलता मिली है थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्शकोले ने जानकारी देते हुए बताया कि सी डी 100 बाइक क्रम
.
मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि भाकरा के जंगल में एक बाइक दिखी है साथ ही वेकोली के एक खंडर क्वार्टर पर एक बाइक दिखी है सूचना उपरांत दोनो बाइक को थाना अभिरक्षा में खड़ा कर आरोपी अशोक नर्रे पिता कृपाल नर्रे निवासी बारूढाना थाना दमुआ उम्र 27 वर्ष को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों गाड़ी चोरी की बात आरोपी द्वारा कबूल की गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
लंबे समय से थी तलाश
इस वाहन चोर की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, मुखबिर की सूचना के बाद वाहन चेकिंग के दौरान यह शातिर चोर पकड़ा गया, इसके बाद पुलिस ने इससे सख्ती से पूछताछ की और इसने पूरी वारदात कबूल लिया।
[ad_2]
Source link

