Home मध्यप्रदेश Stabbing near the overbridge in Budhni | बुधनी में ओवरब्रिज के पास...

Stabbing near the overbridge in Budhni | बुधनी में ओवरब्रिज के पास चाकूबाजी: दो घायल नर्मदापुरम रेफर; गाड़ी में हवा डलवाने को लेकर हुआ विवाद – Joshipur News

33
0

[ad_1]

बुधनी में ओवरब्रिज के पास एक दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना रविवार रात करीब 8:30 बजे को हुई, जब बदमाशों ने अचानक दुकान पर हमला बोल दिया। दुकानदार को बचाने के चक्कर में आए दो लोगों को गंभीर चोट

.

घायलों को सिविल अस्पताल बुधनी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बुदनी चौराहे पर दुकान चलाने वाले तुलसीराम (सोनू) वर्मा ने बताया मेरी दुकान पर लड़के आए बोलने लगे हवा डलवाना है, मैंने बोला साहब मेरा काम वॉशिंग का है और गाड़ी रिपेयरिंग होती है, हवा का काम नहीं है। इसके बाद वह बोलने लगे मेरे को जानते हो।

मैंने कहा मुझे क्या मतलब मेरा काम मैकेनिक का है, मैं मैकेनिक का काम करता हूं। आपको जानके मैं क्याा करूंगा। इसके बाद शाम के समय 10 लोग आए, उनके पास छुरे थे। वह झगड़ा करने लगे।

बीच-बचाव में दो लोग घायल

झगड़ा होते देख पास में ही दुकान के असफाक और रेहान बीच बचाव के लिए आए। इस दौरान वह झगड़े में घायल हो गए। उन्हें पहले बुधनी अस्पताल में लाया गया लेकिन हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर किया गया है।

हवा भरवाने को लेकर हुआ विवाद

तुलसीराम ने बताया कि उनका पहले से कोई विवाद नहीं था। गाड़ी में हवा डलवाने को लेकर विवाद हुआ। लड़कों ने आकर मुझे हवा के लिए पूछा, मैंने यहां हवा नही डलती कह दिया। इसके बाद वह आए और झगड़ा किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here