Home मध्यप्रदेश A fraudster who claimed to be SDM’s stenographer was caught | खुद...

A fraudster who claimed to be SDM’s stenographer was caught | खुद को SDM का स्टेनो बताने वाला ठग पकड़ा: किसान को शासकीय जमीन जोतने पर धमकाया, बोला-यहीं ले-देकर निपटा लो – Gwalior News

15
0

[ad_1]

खुद को एसडीएम का स्टेनो बताकर किसानों को ठगने गए आरोपी को पकड़ा।

ग्वालियर में SDM का फर्जी स्टेनो बनकर सरकारी जमीन जोतने के नाम पर एक किसान को धमका रहे जालसाज को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कथित स्टेनो, किसान को धमका रहा था कि उनके खिलाफ ऑफिस में सरकारी जमीन जोतने की शिकायत आई थी। उसी की जांच क

.

एडिशनल एसपी षियाज के.एम बताया कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के टीन का पुरा निवासी 28 वर्षीय किसान सरदार बाबा सिंह पुत्र समीर सिंह ने थाने आकर शिकायत कर बताया था कि रविवार 1 सितंबर की शाम उनके घर पर एक व्यक्ति क्रेटा कार क्रमांक MP07 ZA-3295 से आया उसने अपना परिचय देकर बताया कि वह ग्वालियर SDM अतुल सिंह का स्टेनो है। कहा कि आप सरकारी जमीन जोत रहे हो आप मुझसे मेरे सिटी सेंटर वाले आॅफिस पर आकर मिलो। किसान को उस पर शक हुआ तो खुद को स्टेनो बताने वाले युवक से उसका नाम पूछा था उसने अपना नाम तिलक सिंह बताया और अपना मोबाइल नंबर देकर बोला कि सिटी सेंटर ऑफिस पर फोन करके आ जाना तो किसान बाबा सिंह ने युवक से पूछा कि वह कौन से एसडीएम कार्यालय में किस जगह बैठता है तो उसने बताया कि वह 203 नंबर रूम में बैठता है।
आरोपी से मोबाइल आधार कार्ड और क्रेटा कार की बरामद
किसान को उस पर शक हुआ तो उन्होंने एसडीएम अतुल सिंह के रीडर उमेश श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर पर फोन लगाकर खुद को SDM का स्टेनो बताने वाले युवक के बारे में जानकारी मांगी तो रीडर उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम अतुल सिंह के स्टेनो का नाम राहुल है। तिलक नाम का कोई भी व्यक्ति उनका स्टेनो नहीं है। जो खुद को एसडीएम का स्टेनो बता रहा है वह फर्जी है। इसका पता चलते ही किसान और उनके परिवार वालों ने फर्जी स्टेनो को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह एसडीएम साहब का कोई स्टेनो नहीं है वह झूठ बोलकर उनसे पैसे ऐंठने आया था।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड निकलवा रही पुलिस
किसान और उसके परिवार वाले उस फर्जी युवक को पकड़कर थाने लाए थे। फर्जी युवक को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की तो उसने अपना नाम तिलक सिंह पुत्र रमेश बिड़वा चंबल पोस्ट हेतमपूर मुरैना में रहने वाले के रूप में हुई है। मोबाइल, आधार कार्ड और क्रेटा कार जब्त की है। फिलहाल पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने अब तक किन-किन लोगों के साथ ठगी है। साथी पुलिस मुरैना पुलिस से उसका आपराधिक रिकार्ड भी निकलवा रही है

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here