Home मध्यप्रदेश Travelling on Indore-Mumbai route will become expensive from tomorrow | इंदौर-मुंबई रूट...

Travelling on Indore-Mumbai route will become expensive from tomorrow | इंदौर-मुंबई रूट पर कल से महंगा होगा सफर: खलघाट और सोनवाय टोल के रेट 10 से 70 रुपए तक बढ़े; टोल की नई दरें 1 सितंबर से होंगी लागू – Indore News

14
0

[ad_1]

इंदौर-मुंबई रूट पर सफर अगले महीने से महंगा होने वाला है। इस रूट के सोनवाय और खलघाट टोल प्लाजा के रेट 1 सितंबर से बढ़ने वाले हैं। खलघाट से ज्यादा सोनवाय पर दरों में बढ़ोतरी की गई है।

.

सोनवाय टोल प्लाजा में कार के लिए सिंगल ट्रिप के जहां 30 रुपए लगते थे, वहां अब 40 रुपए लगेंगे। बस का टोल भी 100 से बढ़ाकर 135 रुपए कर दिया है। लाइट कमर्शियल वाहनों को 50 की जगह 65 रुपए देने होंगे।

वहीं खलघाट टोल नाके पर पहले कार को 65 रुपए टोल देना होता था, अब 70 रुपए देने होंगे। लाइट कमर्शियल व्हीकल का टोल 115 रुपए से बढ़ाकर 125 रुपए। बस का टोल 230 से बढ़ाकर 250 रुपए किया गया है। इस बदलाव का असर इस रूट पर सफर करने वाले हर दिन 2 लाख से ज्यादा वाहन चालकों पर पड़ेगा।

नए और पुराने टोल की रेट लिस्ट

कैटेगरी सोनवाय टोल नाका खलघाट टोल नाका
पुराना रेट नया रेट पुराना रेट नया रेट
कार/जीप 30 40 65 70
लाइट कमर्शिय व्हीकल 50 65 115 125
बस 100 135 230 250
मल्टी एक्सेल ट्रक 165 210 370 400
हैवी मशीनरी 220 290 490 535

(सभी रेट सिंगल ट्रिप के। रेट रुपए में)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here