Home मध्यप्रदेश Liquor being sold from a milk shop in Ratlam | रतलाम में...

Liquor being sold from a milk shop in Ratlam | रतलाम में दूध की दूकान से बेची जा रही शराब: आबकारी ने मारा छापा तो भागा, पीछा कर पकड़ा – Ratlam News

15
0

[ad_1]

रतलाम में दूध की दुकान से शराब बेची जा रही है। जब आबकारी विभाग को इस बारे में सूचना मिली तब दूध दुकान पर छापा मारा। दुकान से एक व्यक्ति भागा। पीछा करने पर पकड़ा कर तलाशी ली तो एक्टिवा में से डेढ़ पेटी देशी शराब जब्त की।

.

एक्टिवा में रखी देशी शराब की जप्त।

एक्टिवा में रखी देशी शराब की जप्त।

आबकारी विभाग के रतलाम वृत्त प्रभारी पुष्पराज सिंह को सैलाना बस स्टैंड पर दुग्ध व्यवसाय की दुकान से शराब की बिक्री की सूचना मिली। सूचना पर घेरा बंदी की। आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को देख एक व्यक्ति वहां से एक्टिवा से भागा। जिसे पीछा कर डाट की पुलिया से पकड़ा। एक्टिवा की तलाशी लेने पर डेढ़ पेटी देशी शराब मिली। जो कि दूध की दुकान की आड़ में बेची जा रही थी। आबकारी ने शराब व एक्टिवा जब्त की।

गिरफ्त में आरोपी।

गिरफ्त में आरोपी।

आरोपी गेंदालाल (56) पिता धूरा जी निवासी त्रिमूर्ति नगर रतलाम के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत केस दर्ज किया। कुल जप्त शराब व एक्टिवा अनुमानित मूल्य 50250 रुपए है। कार्रवाई में आरक्षक भगवतीलाल सोलंकी , वरुण चौहान, जवान चेतराम, बद्री शामिल रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here